Pushpa 2: मंडे टेस्ट में ठीक-ठाक कमाई के साथ पास हुई ‘पुष्पा 2’, इस फिल्म को पछाड़ पाने में हुई नाकामयाब
सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ धमाकेदार ओपनिंग के साथ खुली। उसके बाद फिल्म ने पहले वीकेंड पर सॉलिड कलेक्शन दर्ज किया।
वहीं वीकेंड के खत्म होने के बाद फिल्म की कमाई में गिरावट आ गई। इस गिरावट की वजह से फिल्म मंडे टेस्ट में ठीक-ठाक नंबर से ही पास हो पाई है।
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने पहले दिन 164.25 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन 93.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
तीसरे दिन 119.25 करोड़ का कारोबार किया। चौथे दिन 141.05 करोड़ रुपये कमाए। वहीं Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, पांचवें दिन 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
‘पुष्पा 2’ ने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (65.1 करोड़ रुपये), ‘आरआरआर’ (49.95 करोड़ रुपये) और ‘जवान’ (32.92 करोड़ रुपये) को पछाड़ दिया है
हालांकि ‘पुष्पा 2’ (65.1 करोड़ रुपये), ‘बाहुबली 2’ (80 करोड़ रुपये) से आगे नहीं निकल पाई है।