मंदिर की खुदाई में निकला बेशकीमती खजाना, लूटकर ले गए लोग, पुलिस कर रही तलाश

दमोह से एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां के एक गांव में एक जैन मंदिर के निर्माण के लिए की जा रही खुदाई में एक बर्तन के भीतर चांदी के सिक्के निकले हैं. 

बीती रात जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के सादपुर गांव में ये घटना सामने आई है. 

दरअसल, सादपुर गांव में जैन मंदिर का निर्माण चल रहा है. मंदिर की नींव खोदने के लिए जेसीबी मशीन चलाई जा रही है.

 रात के वक्त चल रहे काम के दौरान अचानक एक घड़ा नुमा बर्तन जेसीबी के पंजे में फंसकर आया तो वहां मौजूद मजदूरों ने उसे देखा,

जैसे ही जमीन से निकले बर्तन को लोगों ने देखा लोग उसके पास आये और उसके अंदर से चांदी के पुराने सिक्के निकले तो सब हैरान हो गए

. कुछ लोग मोबाइल से इन सिक्कों की फोटो खींच रहे थे. वहां मौजूद लोगों ने ये सिक्के लूट लिए. बताया जा रहा है कि जमीन से निकले बर्तन में 100 से 200 सिक्के थे

. इन सिक्कों के जो फोटो सामने आए हैं वो सिक्के चांदी के है और उनमें 1903 का सन अंकित है. 

LIKE  COMMENT  SHARE

FOLLOW FOR  MORE STORIES