फिर लोअर सर्किट! निवेशक धड़ाधड़ बेच रहे ये शेयर, 1 साल की ऊंचाई से इतना टूटा भाव
9 दिसंबर को लगातार दूसरे सत्र में मिष्टान फूड्स के शेयरों में 20 प्रतिशत का निचला सर्किट लगा। कंपनी को बाजार नियामक सेबी से 'कारण बताओ नोटिस' मिलने के बाद निवेशक धड़ाधड़ शेयर बेच रहे हैं।
दोपहर 1 बजे के आसपास मिष्टान फूड्स (Mishtann Foods) के शेयर 9.94 रुपये के लोअर सर्किट में लॉक हो गए।
Penny Stock मिष्टान फूड्स दिन के निचले स्तर पर 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9.94 रुपये पर खुला। लोअर सर्किट पर ट्रेडिंग रोके जाने से पहले कंपनी की 46.07 लाख इक्विटी की अदला-बदली हुई।
पिछले दो कारोबारी सत्रों में, मिष्टान फूड्स के शेयर करीब 35 प्रतिशत नीचे आ गये हैं।
कंपनी को 'कारण बताओ' नोटिस मिलने के बाद इस FMCG कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है।
ये नोटिस 100 करोड़ रुपये के फंड को लेकर जारी किया गया था, जिसके बारे में सेबी ने कहा था कि इसका दुरुपयोग किया गया या समूह की संस्थाओं के माध्यम से इसे डायवर्ट किया गया।
सेबी के नोटिस के अनुसार, कंपनी ने 'फर्जी' संस्थाओं से जुड़े 'काल्पनिक लेन-देन' दिखाकर अपनी बिक्री और खरीद को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया।