8% चढ़ा यह शेयर, एक्सपर्ट बोले खरीद लो और बढ़ेगा भाव, सितंबर में आया था IPO
हालिया लिस्टेड कंपनी पी एन गाडगिल ज्वैलर्स के शेयरों में सोमवार को दिन में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव करीब 8 प्रतिशत की तेजी हासिल करने में सफल रहा है।
बीएसई में आज पीएन गा़डगिल के शेयर 780 रुपये पर खुले थे। दिन में करीब 8 प्रतिशत की तेजी के साथ 829.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गए।
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक को 950 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है।
कंपनी के पास 48 स्टोर्स हैं। चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने 12 नए स्टोर्स को जोड़े हैं। कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में कुल 6100 करोड़ रुपये का रेवन्यू रहा था।
कंपनी ने 12 नए स्टोर्स को जोड़े हैं। कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में कुल 6100 करोड़ रुपये का रेवन्यू रहा था। तब कंपनी के पास कुल 36 स्टोर्स थे। बता दें, कंपनी एक स्टोर गोवा और एक अमेरिका में भी संचालित करती है।
कंपनी का आईपीओ इसी साल सितंबर में आया था। आईपीओ के लिए 456 रुपये से 480 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
बीएसई में पी एन गाडगिल की लिस्टिंग 73.75 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 834 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी। वहीं, एनएसई में कंपनी की लिस्टिंह 72.91 प्रतिशत पर हुई थी।