Mohammed Shami: रोहित शर्मा के बयान के बाद मोहम्मद शमी ने किया ‘खेल’, कर दी छक्के-चौकों की बारिश
मोहम्मद शमी की फिटनेस पर भले ही रोहित शर्मा अबतक भरोसा नहीं कर पाए हों लेकिन ये खिलाड़ी मैदान में कमाल पर कमाल किए जा रहा है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे मोहम्मद शमी ने बंगाल के लिए इस बार बल्ले से दम दिखाया है.
चंडीगढ़ के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में कमाल की बैटिंग की. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान में चल रहे मुकाबले में बंगाल की टीम बल्लेबाजी में जूझ रही थी
इसके बाद शमी 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने पूरा मैच ही पलट दिया. शमी ने 17 गेंदों में नाबाद 32 रनों की पारी खेली.
मोहम्मद शमी जब बल्लेबाजी के लिए आए थे तब बंगाल के 114 रन पर 8 विकेट गिर चुके थे. शमी ने इसके बाद आखिरी 2 विकेटों में 45 रन जोड़े,
जिसमें से 32 रनों का योगदान उनका था. शमी ने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 188 से ज्यादा का रहा.
बल्ले से कमाल दिखाने के बाद शमी ने गेंद से अपना जादू दिखाया. इस खिलाड़ी ने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर छत्तीसगढ़ के ओपनर अर्सलान खान को पहली गेंद पर निपटा दिया